Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 अधिवक्ता को देसी कट्टा दिखाकर जान मारने की धमकी, थाने में की शिकायत 

7/12/2025 11:14:18 AM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Saba Afrin 
 
Gaya : गया में अधिवक्ता को देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।  इस मामले को लेकर पीड़ित अधिवक्ता ने थाने में शिकायत की है।  इस संबंध में पीड़ित अधिवक्ता ज्वाला मेहता जो की गया बार एसोसिएशन के अधिवक्ता है, ने बताया कि 11 जुलाई को वे अपने घर मुफस्सिल थाना अंतर्गत बुद्धगेरे से न्यायालय कार्य के लिए वकील का यूनिफॉर्म पहनकर घर से निकले तो थोड़ी दूर जाने पर पांच लोगों ने रोक लिया और देसी कट्टा सटाकर जान मारने की धमकी देने लगे। सभी ने मिलकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया। साथ ही कहा कि तुम्हारा वकालत निकाल देंगे।  इस दौरान मारपीट भी की गई। अधिवक्ता ज्वाला मेहता ने इस संबंध में गया एसएरपी और गया बार एसोसिएशन के सचिव को भी लिखित आवेदन देकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। कहा है कि घटना  के दौरान अपराधियों ने पिस्तौल के बट से गर्दन और पीठ पर प्रहार किया। शोर और हो हल्ला सुनकर मेरे परिवार के कुछ लोग उधर आए, तो वह सभी पांच लोग भाग निकले।  घटना में शामिल लोगों को वह पहचानते हैं, जिसमें राकेश रोशन उर्फ जितेंद्र, पंकज कुमार, दिलीप प्रसाद, दीपू कुमार, दिलजीत कुमार सभी बुधगेरे निवासी शामिल हैं। पीड़ित अधिवक्ता ने यह भी बताया कि अभियुक्त राकेश रोशन की पत्नी पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर है, जिससे मुफस्सिल थाना के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।  इससे उनकी जान माल को खतरा है। 
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट