Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उत्पाद विभाग ने छापा मारकर एक ट्रक से दो सौ पेटी अवैध विदेशी शराब किया जब्त 

7/12/2025 4:29:13 PM IST

78
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh
Giridih : निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग में उत्पाद विभाग ने छापा मारकर एक ट्रक से दो सौ पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त किया। जब्त शराब को पपरवाटांड उत्पाद कार्यालय लाया गया।जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि शराब की खेप को ट्रक के भीतर खास तरीके से लोहे का चेंबर बनाकर छिपाया गया था। ऊपर से ट्रक पूरी तरह खाली नजर आ रहा था, लेकिन जब टीम ने शक के आधार पर सख्ती से तलाशी ली तो अंदर छिपाई गई पूरी खेप सामने आ गई। छापेमारी के दौरान जैसे ही ट्रक चालक को घेराबंदी का एहसास हुआ, वह ट्रक छोड़ भागने लगा। चालक की पहचान सुखविंदर सिंह, निवासी पंजाब के रूप में हुई है। जवानों ने करीब 200 मीटर तक पीछा कर उसे खदेड़कर पकड़ लिया।इस पूरी कार्रवाई की कमान उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह के निर्देशन में उत्पाद अवर निरीक्षक रवि रंजन ने संभाली। गुप्त सूचना पर पोरदाग के पास घेराबंदी की गई थी। पकड़े गए ट्रक को पपरवाटांड़ स्थित उत्पाद कार्यालय लाया गया है।मौके पर पुलिस उत्पाद अवर निरीक्षक मनीष कुमार भी उपस्थित थे, जबकि कार्रवाई में गृह रक्षा विभाग के जवान राम बच्चन यादव, सुरेंद्र यादव, विनोद यादव, जयदेव यादव और सशस्त्र बल के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 
गिरिडीह से कोयलांचल लाइव के लिए गोस्वामी नरेश की रिपोर्ट