Date: 13/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 शिवगंगा सरोवर में लेजर शो के माध्यम से दिखाया जा रहा है बाबा मंदिर से जुड़ा इतिहास...

7/13/2025 10:48:43 AM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh 
Deoghar : राजकीय श्रावणी मेला 2025 कई मायनों में खास है। आधुनिक तकनीकों के उपयोग के साथ मेले में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लेजर शो का आयोजन मेला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभूति बाबा धाम देवघर में प्राप्त हो सके।
इसके अलावे शिवगंगा सरोवर में वाटर प्रोजक्टर के द्वारा आयोजन किया जा रहा है, जहां बाबा मंदिर से जुड़े इतिहास के साथ-साथ बाबा मंदिर, शिवलिंग की स्थापना और देवघर से जुड़े इतिहास को दर्शाया जा रहा है। इस औलोकीक लेजर शो का प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है, जिसका आनंद संध्या बेला में देवघर आनेवाले देवतुल्य श्रद्धालु ले रहे हैं।
कोयलांचल लाइव डेस्क