Date: 14/07/2025 Monday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
राजकमल के प्रतिभा सम्मान समारोह में सीबीएसई बोर्ड में 90 व उससे अधिक अंक पाने वाले हुए सम्मानित
7/13/2025 4:19:10 PM IST
30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,जिसमें दसवीं और बारहवीं के वैसे भैया बहनों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 90 और उससे अधिक अंक प्राप्त किया है। मुख्य अतिथि एवं अधिकारियों व प्राचार्य द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर छत्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने अतिथियों का परिचय कराया एवं कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर राज्य और देश में अपनी पहचान का मोहताज नहीं है ।आज के इस समारोह में हम वैसे छात्र छत्राओं को सम्मानित कर रहे हैं जिन्हें आगे देश चलाना है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्या विकास समिति झारखंड के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया उसमें सर्वाधिक बच्चे राजकमल के ही हैं । इतना ही नहीं जिला स्तर पर उपायुक्त द्वारा दिए गए पुरस्कार में 10 में से पांच विद्यार्थी राजकमल के ही हैं। दिन-रात किए गए परिश्रम का प्रतिफल है यह सम्मान। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या विकास समिति झारखंड के सचिव नकुल शर्मा ने कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अंतर्गत चलने वाले विद्यालय नैतिकता एवं आध्यात्मिक शिक्षा देने का काम कर रही है। प्रतिभावान भैया बहनों में यह भावना सदा रहनी चाहिए कि वे विद्या भारती विद्यालय के विद्यार्थी हैं। प्रतिभावानों में देश बदलने की शक्ति है ।भारत माता को भी प्रतिभावानों की आवश्यकता है। देश के लिए प्रतिभावान अपने को समर्पित करें तभी हमारा देश अन्य देशों से आगे रहेगा।विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने कहा कि आप प्रतिभावान विद्यार्थी श्रेष्ठ रहे, उत्कृष्ट बनें।अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहे भले ही आपके आसपास दुर्जन हो लेकिन आप अपनी सज्जनता कभी ना छोड़े।
दसवीं कक्षा में 90 एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी संयम शर्मा, राघव कुमार आयुष गुप्ता, शौर्य मल्लिक ,अमर कुमार सिन्हा ,अदिति प्रिया, कनिका कुमारी, श्री कुमारी ,शुभ वर्मा, मयंक कुमार, अभिज्ञान आयुष एवं सृष्टि कुमारी को सम्मानित किया गया।
12 वीं विज्ञान के विद्यार्थियों में आंचल अग्रवाल, कृति कुमारी, पिंकी कुमारी, मान्यता गुप्ता, तनीषा श्रीवास्तव, हर्षिता सिंह, अदिति दत्ता, रिया कुमारी , अतिका मरयम, शिवम कुमार, शीतल कुमारी, अर्चीसा साहू, साक्षी बर्नवाल एवं रुपाली कुमारी सम्मानित किए गए।
12वीं वाणिज्य में चारु अग्रवाल, शीतल अग्रवाल ,पूजा कुमारी, अंशु कुमार सिंह ,श्रेया कुमारी, कृष्ण किशोर खेतान, खुशी अग्रवाल, अपूर्वा गुप्ता, ऋषभ कुमार चौधरी, यशस्वी शर्मा एवं निधि अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
द्वादश कला में अंशिका कंठ, कृति कुमारी झा, आस्था सिसोदिया, अनामिका कोनार ,निधि राज, अर्पिता बारिक, प्रियंका सिंह एवं पम्मी कुमारी को सम्मानित किया गया
अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, भौतिकी, रसायन, आईपी, फिजिकल एजुकेशन, अकाउंट्स, बी एसटी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान और भूगोल विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिनमें मान्यता गुप्ता, तंजीला खान, सक्षम कुमार, शिवम कुमार, विनायक पांडे, कृष्ण किशोर खेतान, आंचल अग्रवाल ,हर्षिता सिंह, कृति कुमारी ,अंकित माजी ,आदित्य कुमार, सक्षम कुमार, चारु अग्रवाल, निधि अग्रवाल, पूजा कुमारी, अंशिका कंठ ,अनामिका कोनार, कृति कुमारी झा, निधि राज एवं अर्पिता बारीक के नाम शामिल है।
विद्यालय के उपप्राचार्य मनोज कुमार ने आभार ज्ञापित किया उन्होंने कहा कि विद्या विकास समिति झारखंड के सचिव नकुल शर्मा, विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति एवं समिति के सदस्य गणों के अलावा उन्होंने सम्मानित बच्चों, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आभार के पात्र हैं। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राचार्य के कुशल निर्देशन से यह विद्यालय प्रतिदिन उत्तरोत्तर आगे बढ़ रहा है। मंच संचालन हिंदी के विभागाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा ने किया।
इस कार्यक्रम में विद्या विकास समिति झारखंड के सचिव नकुल शर्मा, विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया ,अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ,उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सहसचिव दीपक रुइया,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल के साथ-साथ विद्यालय समिति के सदस्य अरुणा भगानिया ,संजय मोर, सज्जन कुमार खरकिया के पी अजीत, गीता गुप्ता, हरे राम गुप्ता, प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, उप प्राचार्या लीला सिंह, प्रभारी पार्थ सारथी सरकार एवं 10 वीं एवं 12वीं के कक्षाचार्य उपस्थित थे।
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
क्या 802 बोतल बोतल अंग्रेजी शराब गटक गएँ शराबी चूहे ?
#
देश हीं विदेशों से भी अनोखे अनोखे कांवर को ले कांवरियों का दल बाबा धाम रवाना
#
बोकारो की बेटी प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया खिताब के फाइनल में पहुंची, झारखंड का कर रही है प्रतिनिधित्व
#
आकर्षक स्टॉलों के साथ मारवाड़ी महिला समिति का अग्रसेन भवन में सावन मेला
#
धनबाद राउंड टेबल के नए चेयरमैन सूरज सारिया नियुक्त
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा...
#
डांस करने के विवाद में गोली चलाने वाले दोनों युवक गिरफ्तार ,सीसी टीवी से हुई थी खुलासा
#
ईरान इस्राइल युद्ध में तनाव के चलते भारत ने अपनाई खास रणनीति, बढ़ाया कच्चे तेल का आयात
#
झारखंड में भी कोरोना की दस्तक, फिल्म मेकर लाल विजय शाहदेव हुए संक्रमित
#
आषाढ़ मास की हुई शुरुआत,इन राशि वालो की खुलेगी किस्मत,होगी धन की वर्षा