Date: 14/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

  विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह हत्याकांड में पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार

7/13/2025 10:48:43 AM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh 
Jamshedpur  : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खाओ गली में 10 जून की रात चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू को अपराधियों ने गोली मार दी थी,वही घायल अवस्था में इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया.हालांकि पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और दो दिनों के भीतर तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल तीन गोली और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर का रहने वाला विश्व हिंदू परिषद का कदावर नेता कमल देव गिरी हत्याकांड के मामले को लेकर विधायक के प्रतिनिधि पर फायरिंग हुई है.विश्व हिंदू परिषद के नेता कमल देव गिरी की हत्या 12 नवंबर 2022 में चक्रधरपुर में हो गया था और उसे वक्त चक्रधरपुर के विधायक प्रतिनिधि के नाम का चर्चा खूब हुआ था.वैसे पुलिस का मानना है कि इस मामले में और लोग शामिल हैं फिलहाल उन अपराधियों की गिरफ्तारियां को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट