Date: 13/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धर्म और स्वास्थ्य का दुहाई दे बाबा कर रहा है ठगी का काम, ठगी के शिकार बन रहे है अधिकारी से लेकर पैसे वाले... 

7/13/2025 1:02:07 PM IST

300
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धर्म और स्वास्थ्य सेवा के पीछे छिपे हैं कई काले कारनामें। कारनामें भी ऐसा की सच जानने के बाद आप का भी सर शर्म से झुक जायेगा, लेकिन उन्हें इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता। आखिर पड़े भी क्यों उसका मूल पूंजी तो वही है। जी हां मैं चर्चा धनबाद के उस व्यक्ति का कर रहा हूं जो ललाट पर बड़ा सा लाल टीका, गले में ढेर सारा माला पहने रखता है। अपने आप को मुख्यमंत्री का करीबी बताता है। लोगों के सामने मुख्यमंत्री को भैया कहता है। अधिकारियों और पैसे वालों को ठगता है। पहुंच वाले और अधिकारियों से व्हाट्सएप कॉल करता है। कॉल को ओपन कर वैसे लोगों को सुनाता है और फिर अपने अच्छे रिश्ते की दुहाई देता है। यहीं से शुरू होती है उसके काले कारनामों का पिटारा। हर बिगड़े काम को 100% कराने का दावा करता है। दैनिक जीवन में आने वाले हर सुख सुविधा को वह मुहैया करता है। जप तप और मंदिर में पूजा अर्चना कराता है। बड़े से बड़े बिगड़े काम को चुटकियों में कराने का दावा करता है। चाहे अधिकारियों को अच्छे स्थानों पर पोस्टिंग कराने की बात हो या जिले में जमीन से लेकर कोई भी ऐसा काम नहीं जिसे वह ये कह दे की वो नहीं करा सकता। हर कला में अपने आप को माहिर बताता है। ऐसे में लोग उसके ठग का शिकार हो जाते है। हालांकि यह सक्श ज़मीन के एक मामले में मुँहभरीये तब गिर गया, जब गोविंदपुर अंचल के अधिकारी इसके झांसे में न आकर सीधे वो जिले के बड़े अधिकारी से संपर्क कर इसकी पोल पट्टी खोली। जब यह किसी विनोदी भैया का भी चर्चा किया वहां भी यह फेल हो गया। इसकी खोजबीन सेंटर में दिन भर उल्टा सीधा ही काम का हिसाब खिताब का होता है। इसकी ठगी के शिकार हुए कई डॉक्टर कराह रहे है। अंदर ही अंदर दिल से बद्दुआ दे रहे है। जिले में कोई भी नए पदाधिकारी आते है तो चुम्बक की तरह एनकेनप्रक्रेन नजदीक आने की कोशिश करता है। कभी कोई हेल्थ के शिविर के नाम पर तो कुछ और, इसकी रूप कई है यानि बहरूपिया के तरह रंग बदलता है। इसका ठगी का शिकार का आलम यह है कि कई अधिकारी नप गये। उन्हें जिला छोड़ना पड़ा। कई चिकित्सक के पास कुछ भी नहीं बचा। वो घर के रहे ना घाट के। हाल में वह एक नया सिगुफा छोड़ा है। हर कोई को बालू सिंडिकेट में जोड़ने की बात कर रहा है। कई लोगों को उसने फांस भी लिया है। अब भगवान ही जाने वैसे लोगों का क्या होगा। वैसे बहुत जल्द ही इसके काले कारनामे की चिट्ठा खुलने वाला है। जिसकी वो दुहाई देता है वहीं लोग इसका चेहरा बेनकाब करेंगे।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क