Date: 14/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आकर्षक स्टॉलों के साथ मारवाड़ी महिला समिति का अग्रसेन भवन में सावन मेला 

7/13/2025 6:34:48 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा ने रविवार को हीरापुर अग्रसेन भवन में सावन मेला का आयोजन किया । समिति की अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल ने बताया कि यह मेला पिछले 10 वर्षों से लगाया जा रहा है। इसमें राखी, कपड़े, गिफ्ट्स, होम डेकोरेशन के समान, खाने पीने के समान एवं खेल कूद  के कुल 20 स्टाल लगाए गए हैं।वर्तमान में सावन का महीना चल रहा है इसमें तीज और राखी का पर्व भी आता है जिसके लिए महिलाएं खूब खरीददारी करती है। इसी को देखते हुए  यह मेला इस समय लगाते हैं ताकि महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी सामान उपलब्ध हो जाए। इस मेले आयोजन के पीछे यही मकसद है नारी शक्ति को बढ़ावा देना। सबसे खास बात की  इस मेले से जो आमदनी होती है उसे हम लोग गरीबों-जरूरतमंदों की सहायता में लगाते हैं जैसे वृद्धाश्रम,अनाथ आश्रम,गौशाला आदि जगह जाते है और वहां मदद करते हैं। गरीब कन्या के विवाह में भीआर्थिक मदद कार्य करते हैं एवं लोगों को नेत्रदान और अंगदान के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि मरने के बाद उनकी आंखें किसी के काम आ सके और वह सुंदर दुनिया को देख सके।मौके पर नीलिमा अग्रवाल,मीतू तुलस्यान ,एकता गांगेसरिया ,रंजू गोयल, ज्योति अग्रवाल, बिना भरतीया, मंजू सांवरिया,आशा,संध्या, उर्मिला, श्वेता, रेखा, निशा,संगीता,सुमन, चेरी, बीना, पूनम, किरण, नीला, शशि, अनीता, उपासना, ललिता, मीनू आदि सदस्य मौजूद थें।   
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क