Date: 14/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,40 पेटी शराब  जब्त 

7/14/2025 11:21:49 AM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana  Singh
Koderma : सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा पुलिस एक स्कॉर्पियो समेंत दो वाहनों को जब्त किया है जिससे भारी मात्रा में बीयर बरामद हुई है ,इस मामले में एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है ।एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की सतगावां के रास्ते वाहन में अवैध शराब बिहार कि ओर व्यापार के लिए ले जाया जा रहा हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए  एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सतगावां थाना अन्तर्गत दर्शननाला के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया । वाहन चेकिंग के क्रम में एक स्कोर्पियो वाहन संख्या- जेएच 05 एजे 1212 को रोककर जाँच की गई तो उक्त वाहन में कुल 18 पेटी विभिन्न कम्पनीयो का बियर बरामद किया गया तथा स्कोर्पियो चालक राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त राजन पिता अशोक सिंह ,ग्राम राहतपुर बलिया ,बेगूसराय, बिहार का निवासी है। वाहन चेकिंग के दौरान ही पुलिस को देखते ही एक पिअकप वाहन संख्या- बीआर 09 एम 3099 का चालक वाहन को  खड़ा कर  फरार हो गया। टीस के द्वारा पिअकप वाहन की जांच की गई, तो वाहन में  22 पेटी विभिन्न कम्पनी की बियर  को बरामद किया गया। दोनो वाहनो स्कोर्पियो व पिअकप से कुल- 40 पेटी बियर बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग ढेड़ लाख रूपये है। एसपी ने बताया कि फरार पिअकप वाहन चालक कि गिरफ्तारी के लिए  लगतार छापमारी कि जा रही है। इस संबंध में सतगावां थाना में मामला दर्ज किया गया है।छापामारी दल में  सौरभ कुमार, थाना प्रभारी, सतगावां । अनिल कुमार सिंह,आरक्षी पवन कुमार,आरक्षी सुनिल यादव,चालक  बाबुलाल यादव, अन्य  मौजूद थे।
 
कोडरमा से कोयलांचल लाइव के लिए मनीष राज सिंह की रिपोर्ट