Date: 14/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 यूट्यूब ने सिखाया ठगी का तरीका ,पुलिस ने खोला राज ,साईबर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे 

3/6/2025 2:08:32 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
dhanbad :- यूट्यूब जहा एक ओर कुछ सही जानकारी देने का प्लेटफ्रॉम है वही दूसरी ओर कुछ गलत ज्ञान भी आज के नयी पीढ़ी के युवा यूट्यूब से सिख रहे है। ताजा मामला धनबाद के जामाडोबा में तब देखने को मिला जब साईबर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक ने आज ठगी के तरीके कैसे यूट्यूब से सीखे इस बात को साईबर डीएसपी कार्यालय में पुलिस के सामने कहा और बताया की वे कैसे रिश्तेदार बन कर ठगी करता था।  हम आपको बता दे की  धनबाद साईबर पुलिस लगातार साईबर क्रीमनल पर नजर रख रही है. इसी कड़ी में धनबाद एसएसपी  के निर्देशा पर  साइबर डीएसपी के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम ने धनबाद के जोरापोखऱ थाना क्षेत्र के जामा डोबा में छापामारी कर रियाजुल हक अंसारी नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके पास से एक मोबाईल के अलावे दो सिम बरामद किया गया. साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिबिम्ब प्लाटेड नंबर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई जिसमे यह अपराधी पकड़ा गया. इसके पास से वही प्लाटेड नंबर के साथ लगा हुआ मोबाईल भी बरामद हुआ. इसके पास से बरामद सिम में बिहार से दो और महाराष्ट्र से एक ऑनलाइन साइबर कम्प्लेन दर्ज पाया गया ह। 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क