Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस ने आशीष भगत हत्याकांड मामले का किया खुलासा, पांच लोग हिरासत में 

7/15/2025 1:28:34 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Jamshedpur : बागबेडा थाना पुलिस ने आशीष भगत हत्याकांड मामले का खुलासा कर लिया है, मामले में पांच लोगों को  गिरफ्तार किया गया है और एक देशी कट्टा दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। 
जमशेदपुर बागबेड़ा थाना क्षेत्र के एलबीएसएम रोड स्थित साई मंदिर के पास बीते 11 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे 22 वर्षीय आशीष कुमार भगत को गोली मारकर जख्मी करने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालंकि ईलाज के क्रम में आशीष की कोलकाता में बीती रात मौत हो गई है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल यादव उर्फ छोटु, रंजन कुमार सिंह, विजय शंकर सिंह उर्फ बाबु टेपर, सुरज कुमार दास उर्फ बुढ़ा और शुभम कुमार उर्फ कल्लु शामिल हैं। सभी आरोपी बागबेड़ा थाना क्षेत्र के किताडीह ग्वालापट्टी साई मंदिर के आसपास के निवासी हैं।  
वही एसएसपी ने बताया कि 9 जुलाई को निकली साइ रथ यात्रा में डांस करने को लेकर विवाद हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए गोली मारी गई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि ये आरोपी नागाडीह फुटबॉल मैदान के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, और इसके बाद बिहार भागने वाले थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा और 8 एमएम की दो जिंदा गोली बरामद की है। इनमें से कुछ का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट