Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

युवक से ठगों ने फेसबुक के माध्यम से 50 हजार रुपए की ठगी की, थाना में मदद की लगाई गुहार 

7/15/2025 6:51:28 PM IST

62
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Koderma : तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गझण्डी निवासी एक युवक से ठगों ने फेसबुक के माध्यम से 50 हजार रुपए की ठगी कर ली है। मामले को लेकर पीड़ित ने तिलैया थाना में आवेदन देते हुए मदद की गुहार लगाई है। मामले को लेकर पीड़ित गझण्डी निवासी विनय कुमार पिता शंभु राम ने बताया कि दो दिन पूर्व उन्हें उनके फेसबुक मैसेंजर पर उनके पड़ोस में रहने वाले सन्नी यादव नामक लड़के का एक मैसेज आया। उसने बताया कि वह किसी मुसीबत में है और उसे अचानक पासपोर्ट और वीजा बनवाना है। जिसके लिए उसे कुछ पैसों की सख्त जरूरत आ पड़ी है। इसके बाद उसने एक एजेंट का नम्बर देकर उससे बात करने को कहा। जिसके पश्चात विनय ने जब उससे बात की तो उसने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डालने को कहा। वहीं उसने व्हाट्सएप्प पर क्यूआर कोड भेजकर उसमें भी पैसे डालने को कहा। जिसके पश्चात उन खातों में 5, 7, 10 हजार करके एक के बाद एक कुल 50 हजार रुपए यह सोचकर भेज दिया कि सन्नी तो अपने पड़ोस का रहने वाला है। पैसा तो मिल ही जाएगा। इसके पश्चात सोमवार को उस एजेंट ने फिर से पैसों की मांग की, जिसपर मुझे शक हुआ। इसके बाद मैंने पड़ोस में रहने वाले सन्नी से संपर्क साधा तो पता चला कि उसने तो कभी पैसे की मांग की ही नहीं। जिसके पश्चात मुझे पता चला कि किसी ने सन्नी की फेक आईडी बनाकर मेरे साथ ठगी कर ली। अब विनय पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है।
 
कोडरमा से कोयलांचल लाइव के लिए मनीष राज सिंह की रिपोर्ट