Date: 18/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से मुंगेर में बाढ़ की आशंका बढ़ी 

7/17/2025 4:11:12 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर  गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे गंगा के दियारा के साथ साथ निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है। गंगा का जलस्तर 37.30 मीटर तक पहुंच गया है ।  फिलहाल गंगा खतरे के निशान 39.33 मीटर से सिर्फ 2.02 मीटर नीचे बह रही है। जल आयोग के रिपोर्ट के अनुसार जलस्तर में और बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है। और गंगा में जलस्तर बढ़ने की यही रफ्तार रही तो तटवर्ती इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। इतना ही नहीं गंगा के निचले इलाकों में पानी का फैलना शुरू भी हो चुका है। ग्रामीण नित्य दिन गंगा के जलस्तर पर अपने नजर बनाए हुए है । सदर प्रखंड सहित बरियारपुर प्रखंड के निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है । गंगा अभी से ही विकराल रूप ले लिया है । जिले के घाटों पर सीढी तक पानी में डूब गए है । लोग जान को जोखिम में डाल नाव से गंगा भी पार कर रहे है । मवेशी पालक दियारा से हरा चारा ला नाव से इस पार आ रहे है। पानी के बढ़ने से कई जगह कटाव की स्थिति बन गई है।  हालांकि इस बार जिला प्रशासन के द्वारा करोड़ों की लागत से गंगा के तटबंधों की सुरक्षा के लिय कटवा रोधी कार्य करवाया गया है । नाव से गंगा पार बबुआ घाट पहुंच रहे सीता चरण दियारा के ग्रामीणों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। सीता चरण को कल तक सुखा था वहां भी पानी आ गया है । और गंगा की बढ़ने की यही स्थिति रही तो बाढ़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है । 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट