Date: 18/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राज्य के मुख्य सचिव अलका तिवारी धनबाद पहुंची, झरिया पुनर्वास पर करेगी बैठक

7/18/2025 1:41:56 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -VIkas 
 
Dhanbad  : राज्य के मुख्य सचिव अलका तिवारी धनबाद पहुंची जहाँ परिसदन में सबसे पहले डीसी आदित्य रंजन एसएसपी प्रभात कुमार सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारिओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।  उसके बाद मुख्य सचिव को गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। हम आपको बताये की मुख्य सचिव दो दिवसीय दौरे पर धनबाद आई है जहाँ आज पहले दिन झरिया पुनर्वास पर बैठक करेगी।  इस बैठक में  बीसीसीएल और जेआरडीए के पदाधिकारी शामिल रहेंगे।  यह बैठक झरिया मास्टर प्लान को स्वकृति मिलने के बाद सरकार के मुख्य सचिव की यह बैठक अहम् मानी जा रही है 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए विकाश निषाद की रिपोर्ट