Date: 18/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

54 फ़ीट का आकर्षक चांदी का कांवर लेकर 400 शिव भक्त बाबा दरबार पहुँच रहे है

7/18/2025 3:20:21 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Deoghar  :कांवर शिव भक्तों की पहचान है। सावन के पावन माह में सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से संकल्प के साथ कांवर में जल भर कर रास्ते में कांवर की पवित्रता बनाये रखते हुए काँवरिया बाबानगरी पहुँच रहे है। इन दिनों सावन मास में कांवरियों का आने का अनवरत सिलसिला काँवरिया पथ पर जारी है। जिसका जो सामर्थ उसी अनुसार कांवर लेकर भक्त देवघर पहुँच रहे है। कोई त्रिशूल लेकर तो कोई गदा लेकर काँवरिया पहुँच रहे है। वही काँवरिया पथ पर अनोखा और आकर्षक कांवर देखने को मिला। पटना के शिव भक्तों की टोली 54 फ़ीट लंबा चांदी का आकर्षक कांवर लिए बाबाधाम पहुँच रहे है। बोलबम और हरहर महादेव के जयघोष के साथ 400  भक्तों की यह टोली धीरे-धीरे बाबा बैद्यनाथ के दर पर पहुँच रहे है। इन शिव भक्त कांवरिया भी मानते है कि सच्ची श्रद्धा से कांवर में जल लेकर बाबा के जलाभिषेक से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। पिछले कई वर्षों से पटना के ये भक्त इसी तरह का आकषर्क कांवर लाते है। जिसमें शिव,पार्वती सहित इनके परिवार का मूर्ति भी रहती है। सभी शिव भक्तों का मानना है कि जो भी मनोकामना करते है ये अवश्य पूरी होती है।
 
देवघर से कोयलांचल लाइव के लिए उत्तम जायसवाल की रिपोर्ट