Date: 18/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरडीहा झाड़ग्राम सेक्शन में रेलवे ट्रैक पार कर रहे तीन हांथियों की  ट्रैन के चपेटे आकर मौत

7/18/2025 3:48:44 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Khadgpur  : रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के सरडीहा झाड़ग्राम सेक्शन में एक महत्वपूर्ण घटना सामने आयी है। इस क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार कर रहे तीन हांथी ट्रैन के चपेटे आ जाने के कारण उससे कट कर मौत के शिकार हो गए।  मरने वालों में एक वयस्क और दो बच्चे शामिल हैं। घटना देर रात हुई जिसके बाद रेलवे परिचालन बाधित रहा। रेलवे टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को हटाया और सुबह तक लाइन को फिर से चालू कर दिया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर डिवीजन के सरडीहा झाड़ग्राम सेक्शन में 143 किलोमीटर11/13 पोल संख्या के बीच में रेल ट्रेक पार कर रहे तीन हाथी ट्रेन की चपेट आ गए। जिससे तीनों हाथी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक हाथी में एक व्यस्क व दो बच्चे शामिल है। ये घटना देर रात 12:50 बजे हुई है।घटना की रिपोर्ट मिलते ही रात्रि एक बजे अप व डाउन लाइन पर परिचालन रोक दिया गया था। रात में ही रेलवे की टीम घटनास्थल रवाना हो गई थी। घटनास्थल से मृतक हाथियों के शव को हटाया गया। अप लाइन सुबह 6 बजकर 15 मिनट तो डाउन लाइन 7 बजकर 30 मिनट पर चालू किया गया। इस घटना पर अब तक रेलवे के खड़गपुर डिवीजन से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क