Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दिल्ली में 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ने की धमकियां, छात्रों और अभिभावकों दहशत में

7/18/2025 4:42:11 PM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
दिल्ली में आज 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ने की धमकियां मिलने के बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत  फैल गई। दिल्ली पुलिस से लेकर बम स्क्वायड से लेकर डॉग उसको हद तक तमाम एजेंसी है जांच में जुटी है। इस हफ्ते या चौथा दिन है जब स्कूलों के बच्चों को बम छुड़ाने की धमकियां मिली है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिली धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया था कि इन स्कूलों के क्लासरूम में कई विस्फोटक उपकरण रखे गए हैं। एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया रिचमंड ग्लोबल स्कूल को मिले धमकी भरे ईमेल में हिंसक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। जिससे डर पैदा हो गया था इसमें लिखा था हेलो मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैं स्कूल की क्लासरूम में कई विस्फोटक उपकरण रखे हैं।  ईमेल में आगे लिखा था कि विस्फोटक काले  प्लास्टिक के थैले में रखे गए हैं और कोई भी जिंदा नहीं बचेगा ईमेल भेजने वाले ने यह भी लिखा था कि इस खबर के बाद वे सुसाइड कर लेंगे मेल में आगे लिखा था। आपको सिर्फ असहाय और नासमझ लोगों को दवा देने की चिंता है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क