Date: 20/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राजकीय श्रावणी मेला में राहत प्रदान कर रही है मिस्ट कूलिंग सिस्टम

7/19/2025 5:59:51 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Devghar  : राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के कई मायनों में खास है। ऐसे में इस कड़ी बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से मिस्ट कूलिंग सिस्टम (Mist cooling system) का उपयोग किया जा रहा है, ताकि जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं को लगातार उमस भरी गर्मी में ठंडक महसूस होती रहें।इसके अलावे मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु संस्कार मंडप के दोनों तलों पर किया गया है। साथ ही नेहरू पार्क होल्डिंग पॉइंट के दोनों पंडाल में मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। इसके अलावे कांवरिया पथ में दुम्मा से खिजुरिया तक गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कुल 11 जहगों पर इंद्र वर्षा की व्यवस्था के अलावा आवश्यक अनुसार पानी के फुहारों व छिड़काव की व्यवस्था रुटलाइन में सुनिश्चित की गई है।
 
 
देवघर से कोयलांचल लाइव के लिए उत्तम जायसवाल की रिपोर्ट