Date: 23/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिजली को लेकर दो गुट आपस में भिड़े, एक पक्ष से महिला समेत 10 घायल, पुलिस छानबीन में जुटी 

7/22/2025 12:27:46 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jahanabad : परस बिगहा थाना क्षेत्र के जेठीयारा और पंडितपुर गांव के लोग बिजली आपूर्ति को लेकर आपस मे भीड़ गए और जमकर मारपीट की। इस घटना में एक पक्ष से महिला समेत 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पंडित बीघा गांव में रविवार को बिजली नही आने से नाराज ग्रामीण जेठीयारा गांव पहुंच गए और उक्त गांव के बिजली मिस्त्री के साथ मारपीट कर दी। जिसका जेठीयारा गांव के लोगो ने विरोध किया और इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जेठीयारा गांव के लोगो को आज थाना बुलाया था। सोमवार को जेठीयारा गांव के ग्रामीण एक जुट होकर परस बीघा थाने जा रहे थे। इसी बीच पंडित बीघा के ग्रामीणों से बीच रास्ते मे भिड़ंत हो गयी और दोनों गांव के लोग आपस मे मारपीट करते हुए पथराव कर दिया। इस घटना में जेठीयारा गांव के महिला समेत 10 लोग घायल हो गए। घायल व्यक्ति ने बताया कि मेरा भतीजा बिजली विभाग में काम करता है। 12 घंटे की ड्यूटी करके घर आया था। इसी दौरान पंडित बिगहा के लोग ऑटो से आये और उनके गांव में बिजली कटी रहने को लेकर मारपीट कर दी। जब इसका हम ग्रामीणों ने विरोध किया और आज इसकी शिकायत करने थाने जा रहे थे तो पंडित बीघा के ग्रामीणों ने बीच रास्ते मे छेककर लाठी डंडे एवं ईट पत्थरों से हमला कर महिला समेत कई लोगो को घायल कर दिया। घायलों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोगों का रास्ता भी उसी गांव से होकर गुजरता है। आये दिन वहां के ग्रामीण बदमाशी करते रहते है। कभी महिलाओं के साथ अभद्रता करते है तो कभी फसल बर्बाद कर देते है। वहीं इलाज कर रहे सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि जेठीयारा गांव से मारपीट में घायल महिला समेत 10 लोग आए थे। जिसमें एक महिला का सर फटा था तो किसी के हाथ,पैर एवं शरीर में चोटे थी। सभी खतरे से बाहर बताये जाते है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट