Date: 23/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खोखर पहाड़ी जंगल में गुमशुदा गोपाल गोप का रहस्यमयी हत्या कांड, युवक से जुड़ा एक अपराधकर्मी गिरफ्तार

7/22/2025 3:40:20 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Nirsa : कालुबथान थाना क्षेत्र अंतर्गत खोखर पहाड़ी स्थित जागृति उच्च विद्यालय के पीछे जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान रक्ता गाँव , थाना कुल्टी , जिला वर्धमान( पश्चिम बंगाल) निवासी राजू गोप के पुत्र गोपाल गोप के रूप में की गई एवं मृतक के पिता के फर्दबयान के आधार पर कालुबथान थाना (निरसा ) में एफआईआर दर्ज किया गया। उक्त कांड के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान वास्तविक उद्भेदन  हेतु विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। गठित अनुसंधान दल के द्वारा मानवजनित व तकनीकी आसूचना के आधार पर त्वरित अनुक्रिया का कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया, जिसे पूछताछ के दौरान घटना में स्वयं की संलिप्त को स्वीकार किया तत्पश्चात गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर मृतक का गमछा एवं मोटरसाइकिल तथा घटना के दौरान गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा धारित वस्त्र एवं चप्पल को भी बरामद किया गया है।  
 
कोयलांचल लाइव डेस्क