Date: 23/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ज्वेलर्स दुकान से चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन,मामले में छह को भेजा जेल

7/21/2025 3:33:05 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jhariya : भौरा के एक ज्वेलर्स दुकान से हुई चोरी मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर ली है। सुदामडीह थाना परिसर में आज सिंदरी डी एस पीआशुतोष सत्यम के नेतृत्व में प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले दिनों भौरा के एक ज्वेलर्स दुकान से हुई चोरी में शामिल छह लोगों को जेल भेज दिया गया  है। उसमें दो युवकों का अपराधिक इतिहास  पहले भी रहा है। उनके पास से एक ऑटोमैटिक चाकू,लैपटॉप,आर्टिफिशियल गहने आदि चीजें बरामत की गई हैं। मौके पर जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्ट आशुतोष कुमार, सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल सिंह, ए एस आई चंदन शर्मा समेत थाना के अन्य अधिकारी मौजूद थें। 
 
 
झरिया से कोयलबचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट