Date: 23/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भोजपुर पुलिस की बड़ी कारवाई: चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

7/22/2025 1:09:32 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin  
 
Arrah :भोजपुर में आज सुबह एक बड़ी पुलिस कारवाई देखने को मिली। चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में निकली भोजपुर पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गैंगस्टर बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह को गोली लग गई।पुलिस की कारवाई में घायल बलवंत सिंह, रवि रंजन सिंह और उनके एक अन्य साथी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से दो पिस्तौल, एक देशी कट्टा और मैगजीन बरामद किए हैं। इस पूरी कारवाई कीअगुवाई भोजपुर के एसपी मिस्टर राज ने की। पुलिस का कहना है कि चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है, और जल्द ही सभी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट