Date: 24/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन, सेनेटरी पैड का किया गया वितरण

7/22/2025 5:38:53 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash  
 
Baghmara :  बालिकाओं और महिलाओं के बीच मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु एक विशेष मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय  बेहराकुदर पंचायत के कोयरिडीह 3 नम्बर में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ो किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई के महत्व, संक्रमण से बचाव और स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में युवा संसाधन केंद्र (YRC) बेहराकुदर तथा स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने मासिक धर्म के दौरान होने वाली आम समस्याओं और उनसे निपटने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अस्वच्छता के कारण कई बार गंभीर संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिनसे बचाव के लिए सेनेटरी पैड का उपयोग जरूरी है। इसके साथ ही पर्यावरण के अनुकूल पैड्स के इस्तेमाल और उनके सही निपटान की प्रक्रिया पर भी बल दिया गया। इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी उपस्थित किशोरियों व महिलाओं के बीच नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। आयोजन का उद्देश्य केवल पैड वितरित करना नहीं, बल्कि मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों और शर्म को समाप्त करना भी था। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में इस तरह के अभियानों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस आयोजन से क्षेत्र की किशोरियों और महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएं साझा कीं, जिससे यह पहल एक सफल सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम साबित हुई। इस कार्यक्रम में बेहराकुदर पंचायत के मुखिया ज़ालिम रजक, राजपूत समाज के के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रामचरित सिंह, रिस्ता प्रोजेक्ट के बि.ओ. उज्वल बाउरी के अलवर पूजा कुमारी के साथ महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही। 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट