Date: 24/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमुनिया में अवैध उत्खनन के दौरान धंसी चाल,9 की मरे होने की खबर ,विधायक सरयू राय ने किया ट्वीट

7/23/2025 10:31:46 AM IST

117
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: बाघमारा अनुमंडल के जमुनिया में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से आधा दर्जन मजदूरों की मौत होने की खबर है।बताया जाता है कि प्रति दिन की भांति कल अवैध खनन करने के लिए दर्जनों मजदूर कोयला काटने अवैध खदान के अंदर गए इसी बीच तेज आवाज के साथ अचानक भारी मात्रा में चाल आ गिरा जिससे कई मजदूर मलवे में दब गए । घटना की सूचना जैसे ही कोयला माफियाओं को लगी फिर क्या था घटना स्थल पर डट गए रात एक बजे तक किसी भी मीडिया को वहां जाने से रोक दिया गया ।खबर खबर चलाने पर अंजन बुरा की धमकी दी है ।तब तक कोई पुलिस प्रशासन की टीम दूर दूर तक नहीं दिखी ।स्थानीय थाना  बाघमारा के थाना प्रभारी ने तो सीधे झूठ बोल गए ।घटना से इनकार कर गए बीसीसीएल और सीआईएसएफ को ही दोषी ठहराया गए ।इधर जब कोयलांचल लाइव ने इस घटना पर सीधे बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता से पूछा तो उन्होंने बताया कि कल रात को हो स्थानीय जीएम द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है ।इधर यह घटना जंगल की आग की तरह पूरे झारखंड में  फैल गई ।विधायक सरयू राय ने तो आप ए x हैंडल पर  जमुनिया की घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि जमुनिया नामक स्थान अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से नौ मजदूरों की मौत की बात लिखी है ।साथ ही उन्होंने घटना की सूचना एसएसपी दी है । और किसी चुनचुन नामक खनन माफिया का जिक्र किया है ।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क