Date: 25/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बकाया मानदेय सहित विभिन्न मुद्दों के समर्थन में साक्षरता प्रेरक संघ ने निकाला धनबाद में पद यात्रा 

7/23/2025 4:21:33 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बकाया मानदेय,अवधि विस्तार कर समायोजन,निर्वाचन कार्यों से हटाए गए प्रेरकों को पुनः.बहाल आदि मांगों को लेकर पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ ने  गोल्फ ग्राउंड धनबाद से पद यात्रा निकाला। यह पद यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचा। इसकी अध्यक्षता हकीमुद्दीन अंसारी  तथा संचालन ऑल इंडिया साक्षरता प्रेरक संघ के राज्य सचिव भोला नाथ राम व राज्य कोषाध्यक्ष संजीत कुमार भंडारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर उक्त पदयात्रा के नेतृत्वकर्ताओ ने कहा कि वर्ष 2010 से लगातर 31 मार्च 2018 तक अल्प मानदेय में ईमानदारी पूर्वक पंचायत लोक शिक्षा केंद्र में  प्रेरकों ने काम किया है। उसके बाद से कार्यक्रम को आगे विस्तार किए बगैर ही तत्कालीन सरकार ने बंद कर दिया और मानदेय भी बकाया रख लिया जो आज तक भुगतान नहीं क्या गया है। जबकि इन सभी प्रेरकों ने साक्षर भारत कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व संपूर्ण साक्षरता अभियान , उत्तर साक्षरता अभियान,सतत शिक्षा अभियान से जुड़ कर निःस्वार्थ भावनाओं के साथ सरकार कि तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया है। जैस पल्स पोलियों अभियान, मलेरिया उन्मूलन अभियान, कुष्ठ उन्मूलन अभियान , सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो -  चले अभियान , शिक्षा मित्र का चयन करना , ग्राम शिक्षा समिति का गठन करना एवं ग्राम शिक्षा समिति को प्रशिक्षण देना , एन.आर. एच. एम के तहत स्वस्थ समिति का गठन करना और समिति को प्रशिक्षण देना , सहिया चयन करना , खाद्य आपूर्ति विभाग में लाल कार्ड बनाना , स्टैटिक सुपरवाइजर का काम करना , जन्म - मृत्यु पंजीयन के लेकर कार्य, सामाजिक सुरक्षा ( पेंशन )  ,मनरेगा के तहत मजदूरों को काम का अधिकार के बारे में प्रशिक्षण देने के साथ साथ मुख्य काम 15 वर्ष से अधिक उम्र के व्यस्कों को अंक और अक्षर का ज्ञान देना , वित्तीय साक्षरता , सामाजिक साक्षरता ,विधिक साक्षरता जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाने में हम प्रेरकों  ने अपनी आधी से ज्यादा उम्र को लगा दिया है। महफूज आलम ,  संजय सिंह , सरजू महतो , राम प्रसाद महतो , निरंजन ठाकुर , मनोज रवानी , सीटू से कृष्णा सिंह , प्रमिला देवी , मनोज महतो , गोविंद रवानी कृतिवास प्रमाणिक आदि शामिल थें। जबकि  कार्यक्रम को सफल करने में मधेश्वर नाथ भगत , सुनीता देवी ,  मो.इबादुल , राजू कुमार रजक , नरेंद्र महतो , रीना देवी , काशी नाथ तुरी , चंदा देवी , अलीमुद्दीन अंसारी , नमिता देवी , अलखदेव शर्मा, रसीद अंसारी , अताउल्ल अंसारी आदि विभिन्न प्रखण्ड धनबाद , बलियापुर, झरिया , बाघमारा , गोविंदपुर , तोपचांची व निरसा प्रेरक साथी मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क