Date: 24/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सांस्कृतिक नृत्यकारो, लोकगायकी में सराबोर रही पांच दिवसीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक "काला हीरा "
 

7/22/2025 6:23:01 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : सामुदायिक भवन सीसीडब्लूओ  में आयोजित 9 वां ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा,डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल 'काला हीरा' लगातार जारी रही। इसके पांचवें एवं समापन व पारितोषिक समारोह  के कार्यक्रम का शुभारंभ आल इंडिया थिएटर कॉउन्सिल के संरक्षक  राजेंद्र बगड़िया महासचिव सतीश कुंदन पदाधिकारीओं एवं स्थानीय अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। ततपश्चात मां शारदे की आरती -वंदना की गई। सबसे पहले कार्यक्रम में कोमल सिंह ने सर में घड़ा रखकर पैर के नीचे कटोरा रखकर  बहुत ही बेहतरीन, संतुलित एवं प्रशंसनीय  नृत्य की प्रस्तुति की। आगे स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक से नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी  दूरदर्शन के पूर्व कलाकार एवं गायक  रविकांत उर्फ आर्य कुमार ने लिखे जो खत तुम्हें,वो मुकद्दर का सिकंदर कहलाएगा व अन्य पुराने गाना गाकर  दर्शकों का खूब मनोरंजन कर तालियां बटोरी  । तत्पश्चात  विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने  एकल अभिनय प्रस्तुत किया। आज दो नाटकों का मंचन हुआ जिसमें विनज़्ज़ एंटरटेनमेंट फिल्म एवं नाट्य मंच  गिरिडीह ने गज फुट इंच की बहुत भावपूर्ण प्रस्तुति की। और दूसरा नाटक उड़ीसा की टीम ने  डायरेक्टर परवीन जेना दमदार निर्देशन में नाटक कलाकारों ने बहुत ही जबरदस्त भूमिका निभाई। पांच दिवसीय काला हीरा की व्यापक व्यवस्थाऔर सफल बनाने में क्लब इंडिया के अध्यक्ष संतोष रजक, काला हीरा संस्था के सचिव हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय वाइस प्रेसिडेंट मिताली मुखर्जी, देवनारायण, उत्तम विश्वकर्मा,सतीश कुमार, रविकांत उर्फ आर्या कुमार शिवानी,वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा,सरसी  चंद्रा,संजय चंद्रा, यूसी मिश्रा चंद्रिका राम का सक्रिय योगदान था। आज के नाट्य मंच के निर्णायको  में ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के मो. निजाम, अशोक मानव, योगेश मेहता,वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, प्रदीप बाजपेई,रजीत सिंह कँवर अष्टभुजा मिश्र थे, जो बेस्ट नाटक, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस सहित अन्य आवार्डो की घोषणा की। नृत्य स्पर्धा की  निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच की अभिनेत्री अलका सिंह शर्मा, सिवान के सीने निर्देशक व अभिनेता  विजय सिंह ने विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की। आगरा के जाने माने आर्टिस्ट, फिल्म मेकर व गायक गौरव शर्मा  गायन प्रतिस्पर्धा में निर्णायक थे।  सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह, मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी ने काला हीरा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए नौवें काला हीरा  कार्यक्रम की सफलता  के लिए एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी और अगले साल दसवें काला हीरा में फिर से सांस्कृतिक नाट्य गुरुओं, कलाकारों,नाट्यकारों गायकों चित्रकारों  के इस मेले  में एकत्रित होकर  अपनी प्रतिभा दिखाने का का वादा किया। रंगमंच एवं नाट्य कलाकारो के उत्थान के लिए स्थापित ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के चौथी वर्षगांठ पर मंच पर ही केक काटकर सभी पदाधिकारीओं नाट्य कलाकारों  ने खुशियां मनाकर एक दूसरे को बधाई दी।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क