Date: 24/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

यात्री हित में रेल मंत्री से जेडआर यू यूसीसी सदस्य पिंटू ने रखी पांच सूत्री मांग 

7/22/2025 6:23:01 PM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : हाजीपुर जोनल रेलवे सलाहकार समिति (जेड आर यु यु सी सी ) के सदस्य पिंटु कुमार सिंह लगातार यात्री हित में कार्य कर रहें है। इस क्रम में उन्होंने आज रेल भवन नई दिल्ली में रेल मंत्री के नाम धनबाद रेल मंडल के यात्री सुविधा से जुड़ी पांच सूत्री मांग पर ज्ञापन सौंपा। इन मांगों में हावड़ा से गया तक चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन को पटना तक विस्तार किया जाय जिससे रेल का आमदनी के साथ-साथ रेल यात्रियों को भी काफी सुविधा देने , धनबाद रेल मण्डल से बंगलौर, पुणे एवं नई दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने, धनबाद रेल मण्डल में जितने भी बड़े स्टेशन है सभी स्टेशनों पर मेडिकल की दुकान खोलने ,धनबाद, कतरास, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा स्टेशनों में साफ-सफाई की व्यवस्था विल्कुल ही खत्म है और इसका जो एजेन्सी है उस एजेन्सी पर कार्रवाई किया करने , धनबाद रेल मण्डल के सभी स्टेशनों पर रेल नीर की व्यवस्था करने , धनबाद जंक्शन से गया होते हुए किउल गया लाईन में पटना तक एक नई ट्रेन चलाये जाने तथा धनवाद-पटना इण्टरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव कुमारधुबी रटेशन पर करने की मांगें शामिल है।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क