Date: 26/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कहने को बिहार में शराब बंद है लेकिन क्या सच में ! एक शराबी ने साइकिल सवार को मारा धक्का, फिर खुद हुआ घायल और अस्पताल में किया हंगामा 

7/24/2025 11:50:56 AM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash  
 
Munger :  सरकार और पुलिस के द्वारा सूबे में शराब बंदी को ले लाख प्रयास किया जा रहा है, पर कुछ ऐसे नजारे सामने आ जाते है जिससे  बिहार में शराब बंदी की पोल खोल खुल जाती है। ऐसा ही एक मामला मुंगेर जिला के सदर अस्पताल मे सामने आया जब एक शराबी सबसे पहले शराब के नशे में बाइक से  एक साइकिल सवार को धक्का मार खुद भी घायल हो जाता है, और साइकिल वाले को भी घायल कर देता है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान घायल शराबी के द्वारा काफी हंगामा किया गया । शराबी ने माथे पे लगयी गयी पट्टी को नोच कर फेंक दिया। उसे बेड पर लिटाया गया तो वहां से उठ अन्य मरीजों को परेशान करने लगा। वहां एक महिला मरीज के साथ भी उसने बतमीजी कर दी। जिसके बाद उसके परिजनों के द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई । उस समय भी वो नशे में काफी हाथ पैर मारते हुए अन्य लोगों और मरीजों सहित गार्ड को भी काफी परेशान किया गया। गार्ड के द्वारा उसे काफी संभालने को कोशिश की गई पर वह किसी के आगे नहीं बद रहा था। एक्सीडेंट में घायल साइकिल चालक संदलपुर निवासी भोला यादव ने बताया कि वह साइकिल से बेटी से मिल मुंगेर आ रहा था, तभी करबला के पास मुंगेर की ओर से एक बाइक सवार आ रहा था और आरा तिरछा बाइक चलते हुए उसे धक्का मार दिया। वह काफी नशे में था। जिसके बाद वह भी गाड़ी से गिरकर घायल हो गया । जब उसे अस्पताल लाया गया तो वहां भी नशे की हाल में उसने काफी हंगामा किया ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट