Date: 26/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अलकुशा मोड़ के समीप दो कारों से ठगी की लाखों की लूटपाट कर धनबाद की ओर हुए फरार    
 

7/25/2025 7:19:26 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro  : चास थाना अंतर्गत अलकुशा मोड़ के पास कुछ अज्ञात लुटेरों ने 18 जुलाई  को काला रंग की VENUE कार और सफेद स्कॉर्पियो में जमकर लूट पाट की तथा तेलमच्चो पुल होते हुए धनबाद की ओर भाग निकले। बाद में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल गठित किया गया। जांच के दौरान पता चला कि रांची निवासी अभय आनंद और उनके साथियों ने 65 लाख रुपये RTGS कर 1 करोड़ 30 लाख नकद पाने का सौदा किया था। यह रकम मिहिजाम के अमित साव की दो फर्जी कंपनियों — Shaw Contractors OPC Pvt Ltd और Amit Enterprise, Asansol के खातों में ट्रांसफर की गई थी। फिर ठगों ने उन्हें फल की पेटियों में नकद बताकर ठगने की कोशिश की और बाद में रास्ते में कार से धक्का देकर लूट कर फरार हो गए। तकनीकी के आधार पर पुलिस ने जामताड़ा के मिहिजाम से नरेश मंडल और अमित साव को गिरफ्तार कर 34 लाख रुपये नकद, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक NISSAN कार और तीन मोबाइल फोन जब्त किया।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नरेश मंडल और अमित साव विभिन्न बैंकों में फर्जी कंपनियों के नाम से कई खाते संचालित करते थे और दोगुना पैसे का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे। पूर्व में भी यह सिंडिकेट 38 लाख और 15 लाख की ठगी कर चुका है। चास थाना में इस मामले में केस संख्या 101/25 दर्ज किया गया है और जांच जारी है।उन्होंने कहा इस गिरोह मे शामिल लोगों का पूर्व का भी इतिहास रहा है।
 
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट