Date: 26/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

12 वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत 
 

7/24/2025 5:04:35 PM IST

58
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : झारखंड लोक कल्याण समिति द्वारा वासेपुर अंतर्गत अहसान आलम मेमोरियल इंटर कॉलेज में एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व भूली ओपी प्रभारी  अभिनव कुमार मौजूद थे।प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान  छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार  ने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए जीवन में सफल होने का मूलमंत्र दिया। उन्होंने  सभी छात्र छात्राओं को अनुसाशन के साथ अपने लक्ष्य को केंद्रित कर जीवन में प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कामयाब होनें के लिए अनुसाशन के साथ साथ जिम्मेवार होना अति आवश्यक है। उन्होंने सभी को भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के साथ साइबर अपराध के खतरे, सडक सुरक्षा व यातायात नियमों से जुड़ी जानकारी व बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा के दौरान जागरूक भी किया गया।सएसपी  ने सभी बच्चों से डिजिटल सोशल मीडिया के कम इस्तेमाल करने व इंटरनेट के वर्चूवल वर्ल्ड से दूर रहने की सलाह भी दी। उन्होंने सभी लोगों से सडक सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन स्वम करने व दूसरों को प्रेरित करने की भी अपील की ताकि सडक हादसों को टाला जा सके।इस दौरान डॉ मासूम आलम, हसीब खान, एस  एस  फातमा, सैफुल्लाह खालिद समेत अन्य शिक्षक, कर्मचारी व छात्र छात्राएं  भी उपस्थित थी।
 
 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क