Date: 05/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 चार पहिया वाहन ने सिग्नल में मारा जोरदार टक्कर ,वाहन क्षतिग्रस्त

7/2/2025 10:59:27 AM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana  Singh
Baghmara : कतरास थाना क्षेत्र के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत शाखा टांड फाटक संख्या तीन के पास मंगलवार रात 1:50 मिनट पर स्कॉर्पियो वाहन जिसका नंबर Jh10 CO 78 65 ने जोरदार टक्कर मारते हुए फाटक के लोक स्लाइड को तोड़ते हुए फाटक में जाकर फंस गई, क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार लोग महुदा की ओर से धनबाद की ओर जा रहे थे, स्कॉर्पियो में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिली, हालांकि सामने का दोनों एयरबैग खुला हुआ था। कोई घायल हुआ है या नहीं   इसकी भी सूचना नहीं मिल सकी है। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते हुए कतरास से रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ स्कॉर्पियो मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। गेटमैन ने घटना की सूचना रेलवे के वरीय पदाधिकारी के दी जिसके बाद धनबाद रेल मंडल के रेल अधिकारी प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचकर मरमती कार्य में जुड़ गए हैं, नेशनल हाईवे 32 जो एक फोर लेन सड़क है । जिसका निर्माण अशोका बिल्डकॉन के द्वारा किया गया है। यह रोड फोरलेन होने के बावजूद शाखाट़ाड रेलवे फाटक के पास आकर  सिंगल हो जाता है। जिसके कारण लोग समझ नहीं पाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार हमेशा यहां दुर्घटना होते ही रहती है।
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट