Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मामूली विवाद पर पत्नी ने अपनी दांत से पति की जीभ काट कर खा गई 

7/24/2025 5:04:35 PM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
gya jee : खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पति-पत्नी के मामूली विवाद में पत्नी ने अपने  पति छोटे दास का दांत से जीभ काट डाला। घटना में  घायल युवक को परिजनों को सहयोग से  इलाज के लिए खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। खिजरसराय अस्पताल में जब परिजन घायल युवक को इलाज के लिए लेकर आए तो इस दौरान आपस में ही उलझ गए  जिसे समझा बूझकर मामले को शांत कराया गया।
 
पति के कटे हुए जीभ को खा गई पत्नी :
 
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था इसी को लेकर पत्नी ने पति छोटे दास का दांत से जीभ काट दिया और कटे हुए जीभ को खा गई। इस घटना को लेकर पूरे इलाका में चर्चाओं का बाजार गर्म है लोगों का कहना है कि ऐसी क्या नौबत आ गई की पत्नी ने पति का जीभ ही काट डाला। वही गांव के कुछ लोग इसे देवी प्रकोप बता रहे हैं। हालांकि इस घटना को लेकर परिजनों द्वारा खिजरसराय थाना में अभी तक शिकायत नहीं की गई है।जीभ कटा हुआ एक पेशेंट कल रात में आया था उसके पत्नी ही जीभ काट दी थी काफी ब्लीडिंग हो रहा था। फास्टेस्ट के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट