Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जघन्य अपराधों के दो अपराधी हथियार सहित चढ़े पुलिस के हत्थें 

7/24/2025 5:04:35 PM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : मिहिजाम थाना के वांछित और जघन्य अपराधों को अंजाम देकर फरार चल रहे युवराज यादव उर्फ युवराज सिंह और उसका साथी पुलिस के हाथों चढ़ गया। दोनों अपराधी बिहार के स्थाई निवासी हैं और वर्तमान में मिहिजाम के कुर्मिपाड़ा, कानगोई में रह रहे थे। बताते चलें कि बीते शाम एस पी जामताड़ा राजकुमार मेहता को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि युवराज यादव मिहिजाम कचड़ा पट्टी के तीन मुहाने के पास अपने सहयोगियों के साथ बैठकर पुनः अपराध करने की योजना बना रहा है, जिसके बाद एस पी थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान की घेराबंदी कर युवराज यादव उर्फ युवराज सिंह और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। आज एस पी राजकुमार मेहता ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुवे बताया कि बीते शाम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्व के हत्या जैसे जघन्न कांडों के वांछित आपराधी मिहिजाम के कचड़ा पट्टी मिहिजाम के तीन मुहाने पर अपने सहयोगियों के साथ पुनः आपराध की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना के आलोक में निर्देशानुसार थाना प्रभारी विवेकानन्द दुबे।के नेतृत्व में एक टिम का गठन किया गया और उक्त स्थान पर घेराबंदी कर युवराज यादव व उसका साथी को गिरफ्तार किया गया, इन दोनों के पास से एक देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। युवराज यादव उर्फ युवराज सिंह पर मिहिजाम थाना में दो जघन्य कांड के आरोपी है।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट