Date: 26/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उपायुक्त ने तय की अब सड़कों पर जानबूझकर पशुओं को छोड़ने वालों को  मिलेगी आर्थिक दंड 

7/24/2025 5:04:35 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :आवारा पशुओं के सड़कों पर विचरण की समस्या निवारण हेतु उपायुक्त ने गौशाला समिति के साथ की बैठक की। इस बैठक में उपायुक्त ने चेताया कि सड़कों पर जानबूझकर पशुओं को छोड़ने वालों को अब दिया जाएगा आर्थिक दंड । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता गौशाला समिति के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया।इस दौरान नगर आयुक्त ने शहर अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आवारा पशुओं के विचरण से संबंधित जानकारी उपायुक्त को दी। इसके अलावा विभिन्न गौशाला से आए संचालकों ने भी अपने मंतव्य एवं समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी।उपायुक्त ने कहा कि पशुओं के सड़कों में विचरण के कारण सड़क जाम के साथ-साथ प्रतिवर्ष कई सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। जिसमें हम कई बहुमूल्य जिन्दगियां खो देते हैं। मानव जीवन के साथ-साथ पशुधन की भी हानि होती है। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं को नजदीकी गौशालाओं में भेजने की कार्यवाही की जाएगी। साथ हीं ऐसे लोग का जो जानबूझकर पशुओं को छोड़ते हैं उन्हे आर्थिक दण्ड भी दिया जाएगा। इसके अलावा आवारा पशुओं को गौशाला में रखने हेतु शेड निर्माण से संबंधित दिशा निर्देश नगर आयुक्त को दिए।मौके पर नगर आयुक्त  रविराज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार के अलावा विभिन्न गौशाला के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क