Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अवैध खनन में दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका पर रेस्क्यू जारी, बीसीसीएल के साथ डीजीएमएस के अधिकारी भी मौजूद

7/25/2025 11:34:17 AM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash 
 
Baghmara : जमुनिया नदी किनारे अवैध खनन में दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका पर चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन। बीसीसीएल के साथ डीजीएमएस के अधिकारी भी मौजूद है। बीसीसीएल के ब्लॉक टू क्षेत्र के महाप्रबंधक जीसी शाहा के मौजूदगी में भारी सुरक्षा बलों के साथ जमुनिया नदी किनारे अवैध कोयला खनन में दबे दर्जनों लोगों की आशंका पर एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कार्य चालू किया। गुरुवार की शाम करीब छह बजे से रेस्क्यू कार्य चालू किया गया और संभावित अवैध मुहाने के पास मलवा हटाने का काम जेसीबी के सहारे किया गया। रेस्क्यू कार्य करीब छह घंटा चला। रेस्क्यू स्थल पर अंधेरा होने और संकरे क्षेत्र में कार्य करने के कारण रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया। शुक्रवार को एक बार फिर रेस्क्यू कार्य चालू किया जाएगा। बीसीसीएल ब्लॉक 2 के महाप्रबंधक जी सी शाहा ने बताया कि रेस्क्यू कार्य चालू किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि अवैध खनन के दौरान दर्जन भर लोग दबे हो सकते हैं। जो स्थान चिन्हित किया गया है वहां रेस्क्यू कार्य चालू किया गया। अंधेरा और संकरा स्थल के कारण रात को काम बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को फिर से रेस्क्यू कार्य किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में जीसी शाहा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इसमें शामिल है जो दबा हुआ है तो उसके परिजनों को सामने आना चाहिए। वहीं प्रशासन की भूमिका को लेकर श्री शाहा ने कहा कि जिला प्रशासन से पूरा सहयोग मिल रहा है। सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद हैं। क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर पहले भी रिपोर्ट की गई थी। आगे भी इस मुद्दे पर कारवाई होगी। घटना को लेकर डीजीएमएस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। 
वहीं डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर मिथिलेश कुमार ने कहा कि मीडिया माध्यम से दर्जनों लोगों के दबे होने की सूचना मिली है। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। हमलोग सभी बिंदु पर विचार कर रहे हैं। जो भी उचित कदम होगा उसे किया जाएगा।
घटना के पचास घंटा बाद किसी के बचे होने की संभावना कम
अवैध कोयला खनन के दौरान मलबा गिरने से आशंका जताई जा रही है कि इसमें दर्जनों लोग दबे हुए हैं। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पांच लोगों का नाम भी लिया है जो इसमें दबे हो सकते हैं। घटना का 6 घंटा बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। समय पर सहायता मिलने से लोगों को बचाया जा सकता था। लेकिन आशंका है कि संकरे मुहाने के बंद होने से ऑक्सीजन नहीं पहुंचने से किसी की जान बची होगी। 
फिलहाल रेस्क्यू टीम को भी कोई व्यक्ति जिंदा या मृत नहीं मिला है।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट