Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खेत का अड्डा को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्ष से 15 लोग घायल

7/28/2025 12:40:54 PM IST

96
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash 
 
Munger : हवेली खड़गपुर प्रखंड के धपरी गांव के पूरवारी बहियार में धपरी गांव निवासी संजय यादव एवं वृद्धावन कुमार अपने-अपने खेत में धान रोपणी के लिए खेत को तैयार कर रहा था। दोनों का खेत अगल-बगल है। इसी दौरान अड्डा को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गाली-गलोज होते हुए दोनों में मारपीट होने लगी। जब झगड़ा की सूचना दोनों के परिवार को मिला तो दोनों तरफ से काफी संख्या में लोग जमा हो गये और एक दूसरे पर लाठी, डंडा और खंती से प्रहार करना शुरू कर दिया। जिसमें एक पक्ष से वृद्धावन कुमार, सहित चार भाई घायल हो गये और सभी का सर फट गया। जबकि दूसरे पक्ष से संजय यादव, उसकी पत्नी अनिता देवी सहित 8 लोग घायल हो गए। सभी का सर फट गया और अंदरूणी चोटे आई और किसी का हाथ टूट गया है। जबकि झगड़ा छुड़ाने गया धपरी गांव निवासी भोला यादव भी घायल हो गया। इसके अलावे दोनों पक्ष से कई लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये। सभी को उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व संजय यादव ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करवा रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष का अड्डा कट गया। उस दिन भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी । लेकिन ग्रामीणों ने झगड़ा को शांत करवा दिया था। उस झगड़ा को ले आज फिर जब दोनों पक्ष खेत में रोपनी कर रहे थे, तो दो दिन पुराने बात को ले कर उलझ गए और मारपीट हो गया। घटना के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गया है ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट