Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) 2025 में पकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा भारत, प्लेयर्स सहित प्रायोजक ने बनाई मैच से दूरी

7/30/2025 4:55:25 PM IST

165
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Sports : वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) 2025 के सेमी‑फाइनल मुकाबले में, India Champions, जिनकी कप्तानी युवराज सिंह के नेतृत्व में हो रही थी, पाकिस्तान चैम्पियंस के खिलाफ खेलने से साफ़ तौर पर इंकार कर दिया। यह निर्णय अंतर‑राष्ट्रीय तनावों और विशेष रूप से अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले व "Operation सिन्दूर" के बाद उत्पन्न हुई भू-राजनीतिक विभेद की स्थितियों में लिया गया था। प्रमुख खिलाड़ी जैसे शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान Pathan और यूसुफ Pathan ने व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस मैच से अलग रहने का ऐलान किया, जिसमें शिखर धवन ने अपनी सहमति 11 मई को पहले ही पत्र भेज कर घोषित कर दी थी। साथ ही, मुख्य प्रायोजक EaseMyTrip ने इस मैच से खुद को दूर रखने का फैसला किया, यह बताते हुए कि वे पाकिस्तान से जुड़े टूर्नामेंट का समर्थन नहीं करेंगे। परिणामी स्थिति में, आयोजकों ने मैच को रद्द कर दिया और सार्वजनिक रूप से भारतीय खिलाड़ियों और दर्शकों की भावनाएं आहत होने पर माफी भी मांगी। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क