Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाइक के धक्के से ठेकाकर्मी की मौ-त, बाइक चालक हिरासत में   

8/1/2025 11:00:43 AM IST

95
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Sindri : डोमगढ़ निवासी हर्ल सिंदरी के ठेकाकर्मी मनोज साहनी (38) की हर्ल मेटेरियल गेट से कुछ दूरी पर गुरुवार को  सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना से क्षेत्र में मातम पसर गया है। उन्हें चासनाला सीएचसी के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोहड़ाबाँध की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक जे एच 10 बी जेड 8978 ने पैदल चल रहे मनोज को जोरदार टक्कर मारी। वह काफी दूर जा कर गिरा। स्थानीय लोगों ने घायल मनोज को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए और इसकी सूचना सिंदरी पुलिस को भी दे दी। घटना की सूचना पर सिंदरी पुलिस ने बाइक सहित चालक को सिंदरी थाना ले आई है। वहीं मनोज साहनी को चासनाला सीएचसी भेजा गया। मनोज साहनी डोमगढ़ निवासी केदार साहनी का पुत्र है और हर्ल में फीटर के पद पर ठेकाकर्मी था। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि बाइक चालक बरवाअड्डा के छोटा पिछड़ी गाँव का रहनेवाला लालू महतो (26) है और वह सिंदरी से लौटकर अपने घर जा रहा था। तभी घटना घटी है। जाँच की जा रही है। इसकी जानकारी उसके छोटे भाई सूरज साहनी ने दी ।
 
सिंदरी से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय के रिपोर्ट