Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

माओवादी नक्सलियों का तांडव ,बंद के दौरान रेल पटरी ध्वस्त करने का प्रयास 
 

8/3/2025 6:08:51 PM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : उड़ीसा के रॉक्सी और रेंजर रेलवे स्टेशन के बीच नक्सलियों ने शनिवार को देर जमकर हंगामा मचाया । इस दौरान उन्होंने रेल पटरी पर विस्फोट कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिससे रेलवे खंड पर आवागमन बाधित हो गया है ।घटना शनिवार की देर रात बारह बजे  की बताइ गई है । नक्सलियों ने पूर्व नियोजित ढंग से पटरी को विस्फोट से उड़ने का प्रयास किया है, लेकिन विस्फोट की तीव्रता कम बताई गई है ।सिर्फ सीमेंट का स्लीपर क्षतिग्रस्त हुआ है। नक्सलियों ने रेल लाइन पर बैनर भी टांग दिया है ।घटना के तुरंत बाद रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गयी। बता दे कि माओवादी संगठनों ने झारखंड, उड़ीसा, बिहार और छत्तीसगढ़ में 24 घंटे का बंद का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम झारखंड सहित अन्य राज्यों में सदन ऑपरेशन चल रही है। वैसे रेल पटरी उड़ाना नक्सलियों के सॉफ्ट टारगेट में रहता है ।पिछले वर्षों में भी नक्सलियों ने ट्रेन को रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों के आगे के हवाले करने जैसी घटनाएं को अंजाम दी थी।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क