Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

और फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार अपराधी  ऋतिक
 

8/4/2025 4:20:52 PM IST

58
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को लिट्टी चौक के पास से सोमवार को खदेड़कर धर दबोचा।  अपराधी का नाम ऋतिक है और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है।  बताया जाता है कि दस दिन पूर्व ऋतिक ने झूला मैदान के समीप एक युवक के साथ मारपीट की थी।  युवक अभी भी अस्पताल में इलाजरत है।  पुलिस को उस मामले में ऋतिक की तलाश थी।  इधर सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान लिट्टी चौक के समीप पुलिस की नजर ऋतिक पर पड़ी जिसे खदेड़कर धर दबोचा और अपने साथ थाने ले गई है।  जहां उससे पूछताछ चल रही है।  ऋतिक इसके पूर्व  कई आपराधिक मामले में जेल जा चुका है। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट