Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहानाबाद डीएम कार्यालय परिसर में जमीनी विवाद को पत्नी ने की पति और बहु की पिटाई

8/4/2025 4:20:52 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : जहानाबाद के जिला अधिकारी कार्यालय में उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक पत्नी अपने पति को बेरहमी से पीटने लगी यह सब उस जगह पर हुआ जहां जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान बैठते हैं । मजे की बात यह रही की पत्नी अपने पति को पीटती रही और लोग तमासबिन बने रहे।जहानाबाद के डीएम कार्यालय परिसर में   जमीनी विवाद को सुलझाने आए एक परिवार ने आपस में ही मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान टेनी बिगहा गांव की एक महिला ने अपने पति और बहू की जमकर पिटाई कर दी, जबकि वहां कार्यालय के कर्मचारी तमाशबीन बने रहे और उनमें से कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।जानकारी के अनुसार जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के टेनी बिगहा गांव का एक परिवार जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए डीएम कार्यालय के भू अर्जन विभाग पहुंचा था। जिसमें महिला, उसका पति, बेटा और बहू शामिल थे, महिला का आरोप है कि उसका पति धीरे-धीरे सारी जमीन एक बेटे और उसकी बहू के नाम लिख रहा है जबकि दूसरे बेटे को कुछ नहीं दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और कार्यालय परिसर में ही महिला ने अपने पति और बहू की पिटाई शुरू कर दी।इस घटना के दौरान कार्यालय के कर्मचारी बाहर निकलकर मारपीट का तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं की। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया। आज के समय में ऐसे दृश्य विचलित तो करते ही हैं मगर सच्चाई यह भी है कि संपत्ति के चक्कर में इंसान का ईमान काफी गिर चुका है और  अब सही और गलत का भी बोध नहीं रहा है। मामला चाहे जो भी हो लेकिन इस घटना ने जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में हुई जो पुलिस सुरक्षा का भी दावा का पोल खोल देता है। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट