Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ जोरदार रहा अभ्यर्थियों का हल्ला बोल 

8/4/2025 4:20:52 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
gya jee : बिहार के गया जी मे एसएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। गया कॉलेज के खेल मैदान में जुटे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान तक जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बारिश के बावजूद अभ्यर्थियों का जोश कम नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि परीक्षा कंडक्ट करने वाली एजेंसियां मनमानी कर रही हैं। कई बार पेपर लीक हो जाते हैं या परीक्षा रद्द कर दी जाती है। इससे वर्षों से मेहनत कर रहे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि जो छात्र मेहनत नहीं कर रहे, वे सिस्टम के जरिए चयनित हो रहे हैं।अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले परीक्षा टीसीएस लेती थी, अब डिटीपीओ एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन हालात जस के तस हैं। दोनों एजेंसियों पर धांधली के आरोप लगाए गए। छात्रों की मांग थी कि ऐसी एजेंसी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी जाए जो पारदर्शी हो और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे।प्रदर्शन में महिला अभ्यर्थियों के साथ-साथ कोचिंग संचालक और अधिवक्ता भी शामिल हुए। अधिवक्ता कृष्णा कुमार ने कहा कि परीक्षा में लगातार घोटाले हो रहे हैं। सरकार को चाहिए कि भरोसेमंद कंपनी को यह जिम्मेदारी दे ताकि लाखों युवाओं के भविष्य की सुरक्षा हो सके।
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट