Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

6 अगस्त को SBI की UPI सेवा बंद, बैंक ने UPI लाइट इस्तेमाल की दी सलाह

8/5/2025 4:30:00 PM IST

152
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
SBI ने अपने ग्राहकों के लिए सूचना जारी करते हुए बताया कि बुधवार, 6 अगस्त 2025 को कुछ समय के लिए उनकी यूपीआई सेवा बंद रहेगी. बैंक ने इस बीच पेमेंट करने के लिए विकल्प के बारे में भी बताया है। 
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के माध्यम से अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 6 अगस्त 2025 को उसकी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाएँ कुछ समय के लिए बंद रहेंगी। बैंक ने यह कदम मेंटेनेंस के तहत उठाया है, ताकि डिजिटल लेन-देन प्रणाली को और बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सके। SBI की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, 6 अगस्त की सुबह 1:00 बजे से 1:20 बजे तक यानी केवल 20 मिनट के लिए UPI बंद रहेगा। इस दौरान ग्राहक मुख्य UPI सेवा का उपयोग नहीं कर पाएंगे, लेकिन बैंक ने इसके विकल्प के तौर पर UPI लाइट का उपयोग करने की सलाह दी है। क्या है UPI लाइट?
UPI लाइट एक ऐसी सुविधा है जो छोटे और क्विक ट्रांजेक्शन के लिए डिज़ाइन की गई है। इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें रीयल-टाइम बैंक प्रोसेसिंग की जरूरत नहीं होती, जिससे ट्रांज़ैक्शन फेल होने की संभावना बेहद कम हो जाती है। इसका इस्तेमाल आप किराने का सामान खरीदने, ट्रांसपोर्ट किराया देने या छोटे खर्चों में आसानी से कर सकते हैं। इसका एक और फायदा यह है कि यह सुविधा मुख्य UPI नेटवर्क पर निर्भर नहीं करती, इसलिए जब मुख्य सेवाएं बंद रहती हैं, तब भी UPI लाइट से लेनदेन किया जा सकता है।
UPI लाइट से एक बार में आप UPI लाइट के ज़रिए ₹1,000 तक का लेनदेन कर सकते हैं. UPI लाइट वॉलेट की कुल सीमा भी ₹5,000 है. इसका मतलब है कि आप इस वॉलेट में ₹5,000 तक रख सकते हैं और इसमें से हर बार ₹1,000 तक का ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं। 
कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं UPI लाइट?
यदि आप SBI ग्राहक हैं और UPI लाइट का उपयोग करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है. आपको बस कोई भी UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm खोलना है और उसमें UPI लाइट का विकल्प चुनकर आवश्यक जानकारी भरनी होती है. एक बार जब आप ₹500 या ₹1,000 की राशि जोड़कर अपना SBI खाता चुन लेते हैं और UPI पिन डालते हैं, तो आपका UPI लाइट सक्रिय हो जाएगा. इसके बाद जब भी आप चाहें, अपने उसी ऐप के ज़रिए UPI लाइट वॉलेट में पैसे जोड़ सकते हैं। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क