Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शहीद निर्मल दा को नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, आदर्शों पर चलने की ली प्रेरणा

8/8/2025 10:58:31 AM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jamshedpur : आज एकबार फिर से निर्मल दा के शहादत दिवस पर नेता से लेकर मंत्री, आम से खास तक जुटे और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने पहले चमरिया गेस्ट हाउस के पास बने उनके प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद कदमा के उलियान स्थित उनके आवास में बने शहीद स्थल पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली. वहीं श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से मंगल कालिंदी, विधायक सविता महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां मौजूद रहे। शहीद निर्मल दा को झारखंड आंदोलन का अग्रणी नायक बताते हुए खुद के लिए प्रेरक व्यक्तित्व बताया औऱ उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली. साथ ही वर्तमान सरकार को शहीदों के प्रति गंभीर बताया। उन्होंने बताया कि शहीद निर्मल महतो जल, जंगल और जमीन की बात करते थे, और मृदुभाषी थे। अभी और बेहतर झारखंड बनाने की बात कही। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट