Date: 08/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिरसा हरित ग्राम योजना से ग्रामीणों की समृद्धि और पर्यावरण संरक्षण

8/10/2025 6:16:42 PM IST

192
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Ranchi : झारखंड सरकार की मनरेगा आधारित ‘बिरसा हरित ग्राम योजना’ ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरचना दोनों में सुधार की एक मिसाल कायम की है। यह महत्त्वाकांक्षी पहल, जिसे कोविड-19 महामारी के दौरान स्वरोजगार और पलायन नियंत्रण के उद्देश्य से पुनः प्रारंभ किया गया था, ने अब तक 2.17 करोड़ से अधिक पौधे राज्य में रोपित कर दिए हैं, जिसमें फलदायक और इमारती दोनों प्रकार शामिल हैं, और यह आकड़ा निरंतर बढ़ रहा है। लगभग 1.67 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों ने इस योजना का लाभ उठाया है, उन्होंने पालूमन किये गए बंजर और खाली पड़ी जमीनों पर आम्रपाली और मल्लिका जैसे मूल्यवान, आम के साथ-साथ अमरूद, नींबू व नाशपाती जैसे अन्य फल भी उगाए हैं। इस दौरान, मनरेगा के तहत रोजगार मिलने के साथ-साथ इन बागों से आय का एक स्थिर स्रोत भी उत्पन्न हुआ है। योजना का दोहरा लाभ यानी पर्यावरण के संरक्षण और ग्रामीण जीवनयापन, इसे और अधिक उल्लेखनीय बनाता है। उदाहरण के तौर पर, पलामू और कोडरमा जिलों में बागबानी से ग्रामीणों ने अपनी आमदनी बढ़ाई है, और उनके फल यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात भी किए जा रहे हैं। भविष्य में आम के व्यावसायिक उपयोग जैसे कि जैम, जैली और पल्प उत्पादन की संभावना पर भी योजना की दिशा निर्देशित है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क