Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भूमि विवाद,जनवितरण प्रणाली सहित विभन्न मुद्दों पर उपायुक्त ने जनता दरबार में दी निष्पादन का निर्देश

8/12/2025 4:35:40 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sraykela  : भूमि विवाद,जनवितरण प्रणाली सहित विभन्न मुद्दों पर केंद्रित रहा आज उपायुक्त का जनता दरबार। उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी  नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस जनता दरबार जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं अंचलों से आये  नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये । उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन की गंभीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी एवं विधिसम्मत समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। इस दौरान विभिन्न मामलों पर हुई उक्त सुनवाई।  
 
0 भूमि विवाद संबंधी मामले – खरसावां प्रखंड अंतर्गत आमदा पंचायत में अंचल अमीन द्वारा किए गए सीमांकन को पड़ोसी द्वारा स्वीकार नहीं करना।
 
0 भूमि बंदोबस्ती का दर्जीकरण – इचागढ़ अंचल क्षेत्र के बागालडीह  एवं टिकार में बंदोबस्त की गई भूमि को पंजियन अभिलेख में दर्ज नहीं किया जाना।
 
0 मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतें – सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था में सुधार, तथा मनमाने ढंग से कार्य कर रहे कर्मियों एवं पदाधिकारियों पर नियमसम्मत कानूनी कार्रवाई  समेत विभिन्न मामलों से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।उपायुक्त ने सभी विषयों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट