Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डिलीवरी बॉय पर हमले के विरोध में जियोमार्ट राइडर्स की हड़ताल, सुरक्षा की मांग पर अड़े

8/21/2025 12:11:41 PM IST

90
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Dhanbad : धनबाद में जियोमार्ट डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट की घटना ने बड़ा रूप ले लिया है। घटना के विरोध में करीब 400 डिलीवरी राइडर्स ने काम ठप कर दिया और कंबाइन बिल्डिंग के पास धरना पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी राइडर्स, पुलिस से सुरक्षा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जियोमार्ट टीम लीडर मुकेश कुमार ने बताया कि मनाईटांड निवासी प्रेम सिंह ने ₹187 का ऑनलाइन ऑर्डर किया था। कई बार फोन करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं होने पर ऑर्डर कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद देर शाम प्रेम सिंह अपने साथियों के साथ कार और बाइक से पहुंचा और राइडर के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने धमकी भी दी कि आगे कोई भी राइडर उनके घर पर जाएगा तो उसके साथ भी मारपीट की जाएगी। इसी बीच राइडर महेंद्र श्रीवास्तव ने भी बताया कि हमलावरों ने उन्हें अकेला पाकर पीटा। उनके चश्मा टूट गया और उन्हें चोटें आईं। पीड़ितों का कहना है कि जब वे शिकायत दर्ज कराने धनबाद थाना पहुंचे तो उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया। इधर इस घटना पर बिना कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार कर गए। राइडर्स का कहना है कि जब तक पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे डिलीवरी का काम शुरू नहीं करेंगे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क