Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोडाउन पर पुलिस ने मारा छापा, हथियार निर्माण से जुड़े उपकरण किये जब्त

8/24/2025 12:14:25 PM IST

90
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : जमशेदपर के सोनारी थाना अंतर्गत टिल्लू भट्टा बस्ती में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया. डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में की गई इस कारवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार, हथियार निर्माण के उपकरण और भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह कारवाई लखविंदर सरदार नामक व्यक्ति के घर पर की गई, जहां अवैध गतिविधियों के साक्ष्य मिलने की सूचना थी. तलाशी के दौरान पुलिस को हथियार और नशीले पदार्थों के साथ-साथ कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. पुलिस ने कारवाई को आगे बढ़ाते हुए एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोडाउन पर भी छापा मारा, जिसका संचालन राजेश सिंह नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था. राजेश खुद को एक डिजिटल मीडिया हाउस का मालिक बताता है. गोडाउन के पिछले हिस्से में बने एक बड़े कमरे से पुलिस ने बड़ी मात्रा में खाली शराब की बोतलें और हथियार निर्माण से जुड़े उपकरण जब्त किए हैं. वर्तमान में गोडाउन को सील कर दिया गया है और उसके बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जांच पूरी होने के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इसी इलाके में समीर सरदार गिरोह और रितेश पांडे के गिरोह के बीच जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई थी। ऐसे में पुलिस की इस कारवाई को उस झगड़े से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस की छानबीन जारी है, और संभावना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट