Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुकान में चोरी करते दो युवकों पकड़ाएं ,हुई जमकर पिटाई ,किया पुलिस के सुपुर्द 
 

8/24/2025 4:36:38 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत एलबीएसएम कॉलेज के समीप स्थित दुकान में चोरी करते दो युवकों  को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और एक खम्बे से बांध कर रखा औऱ पुलिस के आते ही उसे  को सौंप दी । जबकि दूसरा युवक मौके से भागने में सफल रहा।  घटना रविवार सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास की है।  बताया जा रहा है कि कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे इसी दौरान दुकान के अंदर हलचल देखी उसके बाद दुकान के मालिक को इसकी सूचना दी।  जब तक आसपास के लोग वहां जुटे एक युवक भागने में सफल रहा।  जबकि दूसरा युवक अंदर चोरी करने में मशगूल रहा इसी दौरान वह भीड़ के हत्थे चढ़ गया।  उसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर डाली।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ के हाथों छुड़ाया और अपने कब्जे में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई है।  हिरासत में लिए गए युवक का नाम संजय कुमार साहू बताया जाता है जो बागबेड़ा रामटेकरी का रहने वाला है।  इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोग पुलिस से नियमित गश्ती की मांग कर रहे हैं। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट