Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गणेश पूजा से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चार आरोपी गिरफ्तार

8/26/2025 10:46:50 AM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin 
 
Jamshedpur : पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ युवक मोबाइल चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर कदमा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा। उससे पूछताछ के दौरान तीन अन्य साथियों के नाम सामने आए। पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहेबगंज निवासी प्रिंस कुमार महतो और रवि कुमार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के रहने वाले रितेश कुमार नोनिया और तौसीफ शेख के रूप में हुई है। इनके पास से कुल 9 चोरी किए गए मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पहले आरोपी के पास से 5 मोबाइल और शेष तीनों से 4 मोबाइल मिले.एसएसपी पीयूष पांडे ने बताया कि आरोपियों का मुख्य उद्देश्य विभिन्न इलाकों में घूमकर मोबाइल चोरी करना था। ये लोग आगामी गणेश पूजा के दौरान कदम में लगने वाले मेले में भी चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया।उन्होंने कहा कि चारों से गहन पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। एसएसपी ने लोगों से अपील की कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट