Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

युवती चढ़ी हाईटेंशन बिजली के पोल पर, कही प्रेमी ने दिया धोखा

8/26/2025 6:09:33 PM IST

79
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : जमशेदपुर शहर के सोनारी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मरीन ड्राइव पर एक युवती अचानक हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गई। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि युवती को इश्क में धोखे का गहरा सदमा लगा है। उसका आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है और अब वह उसके साथ रिश्ता खत्म करना चाहता है। युवती बार-बार यही कह रही थी कि जब तक उसका प्रेमी सामने आकर उसे स्वीकार नहीं करेगा, वह नीचे नहीं उतरेगी। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने युवती को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित नीचे उतारने की कवायद शुरू की घंटो बाद पुलिस ने दो युवक को भी पोल पर चढ़ाया ताकि वह युवती को समझा सके, मगर उसने साफ इनकार कर दिया। वहीं, पुलिस और अन्य लोग लगातार उससे बातचीत कर उसे शांत कराने की कोशिश करते रहे। इस पूरी घटना के चलते मरीन ड्राइव पर लंबा जाम लग गया और भीड़ बढ़ने लगी। आसपास के लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रहीं। देर तक पुलिस प्रयास करती रही जिला प्रशासन और जिस्को के मदद से उसे निचे उतार लिया गया। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट